राधा कृष्णा होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,आपत्तिजनक हालत में मिले दर्जनों युवक-युवतियां,कई दिनों से चल रहा था गंदा काम

UP के मऊ शहर में चल रहे देह व्यापार के एक गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। शहर कोतवाली के सहादतपुरा इलाके में स्थित राधा कृष्णा होटल में काफी समय से जिस्मफिरोशी का धंधा चल रहा था।पुलिस ने आज पुख्ता जानकारी इकट्ठा करने के बाद होटल पर रेड मारी और रंगे हाथ देह व्यापार में लिप्त आरोपियों को पकड़ा। सीओ सिटी धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम ने 14 लड़कियां और 16 लड़के को होटल से गिरफ्तार किया है( Police has busted a prostitution racket running in Mau city of UP. Prostitution business was going on for a long time in Radha Krishna Hotel located in Sahadatpura area of city Kotwali. Police today raided the hotel after collecting concrete information and caught the accused involved in prostitution red handed. The police team which reached to raid under the leadership of CO City Dhananjay Mishra arrested 14 girls and 16 boys from the hotel)मौके से होटल मालिक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने वहां काम कर रहे दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। शहर के सहादतपुरा इलाके में स्थित राधा कृष्णा होटल में जिस्मफिरोशी के धंधे के बारे में पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद सीओ सिटी धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें तीन थानों की महिला सिपाहियों को भी शामिल किया गया। इसके बाद अचानक होटल में दबिश दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक, होटल में कुल जोड़ों को आपत्तिजनक हालात में पुलिस ने पकड़ा। अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल में हड़कंप मच गया। अफरा तफरी के माहौल का फायदा उठाकर होटल संचालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने होटल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है । होटल से गिरफ्तार किए गए 14 लड़कियां, 16 लड़के और दो कर्मचारियों को कोतवाली भेज दिया गया है। पुलिस लड़का-लड़कियों से पूछताछ कर रही है। उनके आईडी प्रूफ चेक किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि होटल से गिरफ्तार लड़कियां बेहद गरीब परिवार से आती हैं, जो पैसे के लिए सेक्स रैकेट का हिस्सा बन गई थीं। बता दें कि इससे पहले भी मऊ के सहादतपुरा इलाके में पुलिस एक लॉज में चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया था,This sudden action created a stir in the hotel. Taking advantage of the chaos, the hotel operator managed to escape by dodging the police. The police have arrested two employees of the hotel. 14 girls, 16 boys and two employees arrested from the hotel have been sent to Kotwali. The police is interrogating the boys and girls. Their ID proofs are being checked. It is being told that the girls arrested from the hotel come from very poor families, who became part of the sex racket for money. Let us inform that even before this, the police had exposed the business of prostitution going on in a lodge in Sahadatpura area of Mau.



