अकीदत से पढ़ी गयी ईद की नमाज मीठी सेवईंयों के साथ बांटी ईद की खुशी
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज। सोमवार को स्थानीय नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईदुल फितर का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। रमजान के रोजे पूरे होने के बाद आज क्षेत्र में ईद का त्योहार उत्साह से मनाया गया। स्थानीय नगर के पैना रोड स्थित ईदगाह में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी जहां कारी सद्दाम आलम ने सुबह साढ़े आठ बजे ईद की नमाज अदा करायी। रमजान के रोजे रखने वाले सभी मोमिनों के चेहरों पर ईद की खुशी साफ झलक रही थी।ईदगाह में तड़के सुबह से ही बच्चों – बच्चियों के साथ अकीदतमंदों की भीड़ नमाज संपन्न होने तक बढ़ती रही। अकीदतमंदों ने नमाज अदा करने के बाद अपने मुल्क में अमन, तरक्की एवं खुशहाली की दुआ मांगी।नमाज संपन्न होने के बाद अकीदतमंदों ने एक-दूसरे के गले मिलकर बधाईयां दी। इसके बाद घरों पर मीठी सेवईंयों के साथ ईद की खुशियां बांटने का दौर रात तक चलता रहा।नगर के ईदगाह के साथ ही नाका मस्जिद में कारी वसीउल्लाह ने, गौरा में तथा पैना के ईदगाह में मौलाना इस्तियाक साहब ने ईदुल फितर की नमाज अदा करायी।नमाज के दौरान उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी, तहसीलदार अरूण कुमार,क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम, प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह एवं अधिशाषी अधिकारी श्रीमती निरूपमा प्रताप के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।इस दौरान मुख्य रूप से हाजी डा ए एच लारी,हाजी नईम अहमद, हाजी मोहम्मद मुस्तफा, मौलाना अनीस अहमद, मौलाना नुरूल इस्लाम,हाफिज जावेद, जावेद अख्तर बबलू राईन,मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, अब्दुल खालिक अंसारी,नबाब हुसैन,चांद आलम, आरिफ भोलू,यूनुस अंसारी, खुर्शीद आलम, इमरान मलिक,मुनीर शाह,असरफ अली, मुबारक अली,नसीर राईन,अनीस मंसूरी,नसीम अहमद, फैय्याज अंसारी, सलमान अली आदि अकीदतमंदों ने ईदुल फितर की नमाज अदा कर मुल्क में अमन एवं खुशहाली की दुआ मांगी।