शिक्षक व कवि डाॅ0 पंकज शुक्ल को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता‌।

बरहज,देवरिया ।

राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज देवरिया के परिसर में आयोजित तीन दिवसीय विकास महोत्सव के अंतिम दिन कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के तरफ से जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल,पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्तवीर सिह तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने कार्यक्रम के संचालकीय दायित्व का बखूबी निर्वहन करने के लिए उद्घोषक व वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 पंकज शुक्ल को जिलाधिकारी कार्यालय से निर्गत प्रशस्ति पत्र तथा बेसिक शिक्षा कार्यालय से निर्गत प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह,पुष्प गुच्छ,बैज आदि देकर सम्मानित किया।

ध्यातव्य है कि वर्तमान मे उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयो पर विकास महोत्सव के माध्यम से सरकार सीधे आम जनता से संवाद स्थापित करने के लिए विकास महोत्सव जैसे गरिमामयी आयोजन की है।

इस आयोजन में सभी विभागों के स्टाल लगे हुए थे साथ ही सभी विभागों के आला आफीसर की उपस्थिति रही।इस महत्वपूर्ण तीन दिवसीय विकास महोत्सव के संचालकीय दायित्व को जिला प्रशासन ने डाॅ0 पंकज शुक्ल, एआरपी भागलपुर को सौपा था।

इस आयोजन में पंकज ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर अपनी वाणी से सभी का दिल जीत लिया।संचालने के दौरान अपनी ओजस्वी वाणी और काव्यात्मक अभिव्यक्ति से कार्यक्रम को जीवंत बना दिए।

पंकज शुक्ल मूल रूप से देवरिया जिले के बरहज तहसील के अन्तर्गत स्थित पुरैना शुक्ल, करायल शुक्ल गाँव के निवासी है और प्राथमिक विद्यालय लबकनी गंगा विकास खण्ड-बरहज, देवरिया मे प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है।वर्तमान मे एआरपी हिन्दी भागलपुर के रूप मे सेवा दे रहे है। इनकी गणना लब्ध प्रतिष्ठित रचनाकार व वरिष्ठ सम्पादक के रूप मे भी की जाती है।इनकी सैकड़ों रचनाए देश विदेश की विविध पत्र पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशित होती रहती हैं।इन्हे भारत के विविध साहित्यिक व शैक्षणिक मंचों से सम्मानित किया जा चुका है।

इस उपलब्धि पर पंकज शुक्ल को कार्यक्रम के संयोजक राजेश मिश्र,बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, ईओ संजय मिश्रा,डीपीआरओ रतन कुमार,मत्स्य अधिकारी विजय मिश्रा,जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिश मिश्रा,डीसी मनरेगा आलोक पाण्डेय,डीसी उद्योग सतीस कुमार,क्षेत्राधिकारी अनुपम मौर्य,प्रोफेसर ओम प्रकाश शुक्ल,बीईओ सत्यप्रकाश कुशवाहा,सूरज कुमार,देवमुनी बर्मा,गोपाल मिश्र,विनयशील मिश्र तथा सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम शुक्ल,डायट मेन्टर अनिल तिवारी,एसआरजी शीला चतुर्वेदी,उमाशंकर द्विवेदी,बालेन्दु मिश्रा,वरिष्ठ कवयित्री डिम्पल तिवारी, माण्डवी सिंह,रूचि श्रीवास्तव,अंजना मिश्रा,मोहिनी द्विवेदी आदि ने बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button