भिवंडी मनपा व्दारा अतिक्रमण पर कार्यवाई
Action taken against encroachment by Bhiwandi Municipal Corporation
हिंद एकता टाईम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी शहर निजामपूर महानगर पालिका प्रभाग क्रमांक -३ व्दारा अंजुर फाटा रेलवे स्टेशन रोड महावीर चौक पर सड़क व दुकानों के सामने अतिक्रमण कर व्यापार करने वाले व्यापारियों के दुकानो पर कार्यवाई करते हुए सभी दुकानों को बबुल्डोजर लगाकर जमिंदोज कर दिया।
भिवंडी मनपा प्रभाग क्रमांक तीन व मनपा मुख्यालय को मिल रही शिकायत के आधार पर मनपा प्रशासक आयुक्त अनमोल सागर के निर्देश पर उपायुक्त व्दारा अतिक्रमण विभाग को आदेशित कर यह कार्यवाई की गई। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त सुरेंद्र भोईर, बीट निरीक्षक सूरज गायकवाड़, सहायक बीट निरीक्षक नारायण पाटील, लिपिक इंद्रपाल जाधव, के अलावां अन्य कर्मचारी शामिल थे। प्रशासन व्दारा आदेशित किया गया है। कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जायेगा।