नीरज मिश्र ने जेईई एडवांस की परीक्षा में 4557 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्रवासियों को किया गौरवान्वित रेवती (बलिया) ।

रिपोर्टर पुनीत केसरी

सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन के पुत्र नीरव मिश्रा ने जेईई एडवांस की परीक्षा में 4557 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया है।

 

रेवती विकास खण्ड के भोपालपुर निवासी सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन जीतेंद्र मिश्र के पुत्र की शानदार सफलता पर चहुंओर खुशी का माहौल है।इष्ट,मित्र सफल पुत्र के

 

साथ-साथ माता-पिता तथा को भी बधाई दे रहें है। नीरव शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है । वर्ष 2021 में 10वीं की परीक्षा महर्षि विद्या मन्दिर नैनी प्रयागराज से 98 प्रतिशत

 

अंकों के साथ तथा इसी विद्यालय से 2023 में 12वीं की परीक्षा 90 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण किया। नीरव का सपना आईआईटियन्स के रूप में देश सेवा का था।बता दें

 

कि नीरव का 2023 में एनडीए में 202 वां रैंक प्राप्त किया था लेकिन आईआईटी का सपना पूरा करने के लिए इसे छोड़ दिया था। अपने लक्ष्य के अनुरूप नीरव ने ईमानदारी से

 

तैयारी की और दूसरे प्रयास में सफलता का परचम लहराया। जेईई मेंस में 98.85 पेरेंसेंटाइल हासिल करने वाले नीरव का रैंक एडवांस की परीक्षा में 4557 है। उसका मकसद

 

आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर देश की सेवा करना है।

Related Articles

Back to top button