Azamgarh news:अंबिका सेवा संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का अपर जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ, 298 मरीजों को दी गई दवा

बिंद्रा बाजार आजमगढ़
अंबिका सेवा संस्थान भारत रक्षा पथ द्वारा , प्राथमिक विद्यालय बिंद्रा बाजार पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर , सुबह 9:00 बजे से शुरू हो गया आजमगढ़ वाराणसी के लगभग एक दर्जन से अधिक डॉक्टर 1 दर्जन से अधिक डॉ इस शिविर में मरीजों को देख रहे थे जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत उपजिलाधिकारी मेहनगर संत रंजन व मुहम्मदपुर के ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने इस शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया उसके बाद भारत माता चंद्र शेखर आजाद बाल गंगाधर तिलक के चित्र पर पुष्प अर्पित किया वही आजाद भगत ने शिविर का मुआयना भी कियाऔर संस्थान को कार्य के लिए बधाई दिया प्राथमिक विद्यालय परिसर में , उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया , फलदार वृक्ष रोपण करने के लिए बताया गया ताकि विद्यालय से बच्चों का प्रेम और बढ़ता हुआ नजर आए अपर जिलाअधिकारी अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी मेहनगर आए हुए सभी डाक्टरों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया , अपने मुख्य अतिथि संबोधन में अपर जिलाधिकारी आजाद भगत ने बताया कि डॉक्टर को दूसरा भगवान कहा जाता है और अपना कीमती समय निकालकरऔर अन्य जनपदों से आए डॉक्टरों को बधाई भी दिया और लगातार समाज हित देश हित में सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया ,, इस क्रम में सूर्य देव मिश्रा ने संस्थान के कार्य पर बधाई देते हुए कहा कि अम्बिका सेवा संस्थान लगातार ऐसे धार्मिक सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम चलाती रहती है ,अभिषेक उपाध्याय और अभिषेक सिंह नमन ने आए हुए उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया , मुख्य रूप से पवन अस्थाना चंदन प्रिंस कुमार लकी श्रीवास्तव वीरेंद्र मौर्य , सौरभ मिश्रा पुनीत चौहान मुकेश ठटेरा गोलू रावत , साहिल उपाध्याय संजीव वर्मा विमल पाठक प्रधान पति मानसिंह, , अब्दुल हन्नान देवेश कुमार उपाध्याय दिलीप यादव पवन लकी , प्रिंस मुकेश गोलू चंदन,, शिवकुमारर श्रीवास्तव,कार्यक्रम प्रायोजक अंबिका सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए आए हुए सभी सभी को सम्मानित भी किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button