बायपास में चाकू अड़ाकर लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार लूट का किया पुलिस ने खुलासा
4 accused of robbery at knife point on bypass arrested, police revealed the robbery

जबलपुर के संजीविनी नगर ओर गढ़ा थानांतर्गत बायपास में लगातार हो रही राहगीरों से लूट के मामले में पुलिस ने 2 आरोपी सहित 2 विधि विरूद्ध बालको को निरुद्ध किया गया।पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की अंधमुख बायपास में दो लोगो से चाकू अड़ाकर मोबाइल और नगदी की लूट की गई थी।वही रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पतासाजी करते हुए आरोपी आदित्य,और रूपेश को गिरफ्तार किया गया।वही आरोपियो के विधि विरुद्ध दो साथियो को निरुद्ध किया गया। एडिशनल एसपी समर वर्मा ने बताया सभी आरोपियो के पूर्व के रिकॉर्ड नही होने से पुलिस को काफी छानबीन के बाद आरोपियो का पता लगाया जा सका।वही आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



