मुखबीर की सूचना पर जब पुलिस ने किया कार्यवाई तब मेमोज-स्प्रिंग रोल की फैक्ट्री में कुत्ते का कटा सर और मांस पाई
रिपोर्ट: रोशन लाल
पंजाब:इस समय सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक,और व्हाट्सएप ग्रुप पर स्प्रिंग रोल और मोमोज की कम्पनी में कुत्ते का मांस मिलना एक खास चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार पंजाब के मोहाली में एक कम्पनी में एक अचंभित करने वाली आक्रोशित घटना सामने आई है। चर्चा है कि
यहां एक फैक्ट्री में मोमोज और स्प्रिंग रोल निर्मित किए जाते हैँ,
लेकिन जब मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा, तो उसे कम्पनी के अंदर फ्रिज में रखा हुस कुत्ते का कटा सिर और बर्तनों में मांस का लोठड़ा मिला। यह घटना बहुत ही चौंकाने वाली है।और लोगों में आक्रोश पैदा कर रही है। पुलिस के अनुस्सर इस मामले में जांच शुरू करके फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ कार्रवाई प्रारम्भ करदी गई है। पुलिस की इस कार्यवाई से मोमोज माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है।