परिवार का आरोप डाक्टर की लापरवाही से हुई गर्भवती अंकिता की मृत्यु , 

 

बरियारपुर ,देवरिया।

चिकित्सक की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की गुरुवार की देर रात मृत्यु हो गई । चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवार ने अस्पताल पर हंगामा किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद अस्पताल से चिकित्सक सहित सभी कर्मचारी हुए फरार ।

थाना क्षेत्र के सरौरा के रहने वाले बीरबल यादव की पत्नी अंकिता यादव गर्भवती थी । जिनको बुधवार को प्रसव पीड़ा होने पर संगीता हास्पिटल छठियांव बैकुंठपुर में दिखाया गया । जहां चिकित्सक अंकिता को भर्ती कर उपचार करने लगे । चिकित्सक ने गुरुवार को आपरेशन से ही बच्चा होने की बात बताई । जिसे बीरबल यादव ने स्वीकार करते हुए शीघ्र आपरेशन कर जच्चा-बच्चा को बचाने की बात कहीं ।उधर अंकिता यादव की हालत बिगड़ने लगी और चिकित्सक आपरेशन शीघ्र होने की बात करते रहे । इसी बीच प्रसव पीड़ा से कराहती अंकिता यादव अपने जीवन की जंग हार गई । तब चिकित्सक ने स्वजनों को सदर अस्पताल ले जाने की बात कही । परेशान हाल परिवार जन अंकिता को लेकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचे । जहां चिकित्सक ने अंकिता की पहले से ही मृत्यु हो जाने की बात बताई । घटना के बाद रोते बिलखते परिवार के लोगों ने शव लेकर संगीता हास्पिटल पर पहुंचे । तो हास्पिटल बंद था । यह देख परिवार के लोग ने वहां हंगामा करने लगे । सूचना पर पहुंची खुखुंदू थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराई और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया । शुक्रवार को बीरबल यादव ने घटना की तहरीर थाने पर देकर न्याय की मांग की है । अंकिता यादव को तीन पुत्रियां व एक 14 माह का पुत्र भी है ।

इस संबंध में थानाध्यक्ष खुखुन्दू दिग्विजय सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुऊ गई थी । अभी तहरीर नही मिली है और तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button