पुलिस हिरासत में युवक ने खाया जहर,बिगड़ी तबीयत
रिपोर्ट:मोहम्मद राजिक शेख
SSP Rohit Singh Sajwan in Meerut district of UP made major transfers in the department on Sunday night. 140 policemen, including 21 darogas, were moved around. The SSP has transferred Brahmpuri SSI Narendra Singh to Daurala and SSI Salim Ahmed to Brahmapuri. Mohammed Uwes has been made SSI of Lisadi Gate. Lalkurti artillery post in-charge Ashok Kumar has been posted in charge of Atrada post in Kharkhoda, Tejgarhi post in-charge Amit Kumar Malik has been posted in charge of Kishanpuri post in Brahmpuri and SI Yatendra Kumar of Thana Medical has been posted in charge of Maliana post. Rajpura police station in-charge Savit Kumar has been posted to Shobhapur police station in Kankarkheda. Bhola Jhal police station in-charge Ajaydeep Sharma has been posted as Shahjahanpur police station in-charge of Kithoor. SI Mohammad Nazir of Lalkurti police station has been posted as Saket police station in-charge Sunil Kumar, in-charge of Jambudwip police station in Hastinapur, has been posted as in-charge of Kalyanpur police station in Rohta. Besides, 129 constables and head constables have been transferred.
यूपी के जनपद मेरठ में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने रविवार रात महकमे में बड़े स्तर पर तबादले कर दिए। 21 दरोगाओं समेत 140 पुलिसकर्मियों को इधर-उधर कर दिया। तीन थानों के एसएसआई व 10 चौकी प्रभारी बदल दिए।एसएसपी ने ब्रह्मपुरी के एसएसआई नरेंद्र सिंह को दौराला और वहां के एसएसआई सलीम अहमद को ब्रह्मपुरी भेजा है। मोहम्मद उवेस को लिसाड़ी गेट का एसएसआई बनाया गया है। लालकुर्ती के तोपखाना चौकी प्रभारी अशोक कुमार को खरखौदा की अतराड़ा चौकी का प्रभारी, तेजगढ़ी चौकी प्रभारी अमित कुमार मलिक को ब्रह्मपुरी की किशनपुरी चौकी का प्रभारी बनाया है,थाना मेडिकल के एसआई यतेंद्र कुमार को मलियाना चौकी प्रभारी बनाया गया है। रजपुरा चौकी प्रभारी सवित कुमार को कंकरखेड़ा की शोभापुर चौकी भेजा गया है। भोला झाल चौकी प्रभारी अजयदीप शर्मा को किठौर की शाहजहांपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है।लालकुर्ती थाने के एसआई मोहम्मद नाजिर को साकेत चौकी प्रभारी, रोहटा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को तेजगढ़ी चौकी प्रभारी, रोहटा की कल्याणपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार को मवाना खुर्द चौकी प्रभारी और हस्तिनापुर की जंबूद्वीप चौकी प्रभारी सुनील कुमार को रोहटा की कल्याणपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा 129 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल के तबादले किए गए हैं।