आजमगढ़:पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश पासवान के साल गिरह में सम्मिलित हुए धर्मेंद्र यादव

Azamgarh: Dharmendra Yadav joined the funeral of former block chief Rajesh Paswan

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के गोपालपुर विधानसभा के अवती पहलवान पुर निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश पासवान के साल गिरह के उपलक्ष में भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

 

 

इस कार्यक्रम में आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव अपने लॉव लश्कर के साथ सम्मिलित हुए जहां उन्होंने राजेश पासवान और उनकी धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए भगवान से विनती किया वहीं उन्होंने देहाती भोजन का भरपूर आनंद लिया। उन्होंने कहा भोजन तो प्रतिदिन मिलते हैं एक से बढ़कर एक मिलते हैं किंतु गांवके भोजन में जो आनंद है वह आनंद किसी भोजन में नहीं मिलता। क्योंकि बाटी चोखा और देसी घी से छौकी हुई दाल का आनंद ही कुछ और होता है।

 

 

 

 

इसे तैयार करने में भोजन बनाने वालों को पसीना तर होना पड़ता है तब जाकर कहीं इस भोजन की मिठास का आनंद आता है। इस मौके पर उनके साथ क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बिलरियागंज हाजी मोहम्मद आरिफ तथा वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि बिलरियागंज

 

 

 

कोमल पासवान दिलबर मास्टर शिवनारायण सिंह उर्फ सिंह बाबा डॉक्टर हरिराम यादव सपा प्रवक्ता चंचल यादव श्रीमती शीला देवी पूर्व एमएलसी गुड्डू यादव दिनेश यादव केपी सोनकर सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button