आजमगढ के विधायक का मतदाता सूची से नाम हट गया
आजमगढ़ निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सपा विधायक आलमबदी आजमी का नाम मतदाता सूची से कट गया,इस पर विधायक ने कहा कि ये मानवीय भूल है।उम्मीद है अगली बार इस का सुधार किया जाएगा।
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:निकाय चुनाव के मतदान के लिए महज पांच दिन शेष हैं. जिसमें बीएलओ द्वारा मतदाताओं को मतदान पर्ची वितरण का कार्य अंतिम चरण में है. इस बार शहर के मातबरगंज वार्ड में निवास करने वाले सपा विधायक आलमबदी आजमी का नाम मतदाता सूची से गायब है. जबकि उनके परिजनों के नाम सूची में अंकित हैं.शुक्रवार को निकाय चुनाव में सभासद पद के लिए चुनावी समर में उतरे प्रत्याशी द्वारा जब मतदाताओं के बारे में जानने के लिए मतदाता सूची को खंगाला गया, तो सपा के वरिष्ठ नेता व निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सपा विधायक आलमबदी आजमी का नाम गायब था. उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. परिवार के मुखिया और जनप्रतिनिधि का नाम गायब देख परिवार के लोग हैरान रह गए. सपा विधायक का कहना है कि यह मानवीय भूल है. परिवार के लोगों ने ध्यान नहीं दिया. उन्होने उम्मीद जताई कि इसके बाद इस तरह के मामले की प्रशासन निगरानी करेगा. उन्होने कहा कि एक बार हमे याद है कि राष्ट्रपति भी वोट नहीं दे सके, तो हम तो फिर भी एक विधायक हैं,वहीं, एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि इस मामले का उन्होंने परीक्षण कराया है. उनका नाम पहले ही इस मतदाता सूची में नहीं था और दर्ज करने के लिए कोई एप्लीकेशन भी नहीं आया था. इसलिए उनका नाम नगर पालिका आजमगढ़ की सूची में दर्ज नहीं है. विधायक सगडी तहसील के बिंदवल के मूल निवासी है. वहां के ग्राम पंचायत में उनका नाम दर्ज है. गोपालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोपालपुर में भी दर्ज है. इसलिए नगर पालिका में उनका नाम दर्ज होने का सवाल ही नहीं है,SDM Gyanchand Gupta says that he has got the matter investigated. His name was not already there in this voter list and no application had come for his enrollment. That’s why his name is not registered in the list of Municipality Azamgarh. The MLA is a native of Bindwal in Sagdi tehsil. His name is registered in the village panchayat there. Gopalpur assembly constituency is also registered in Gopalpur. Therefore there is no question of his name being registered in the municipality.