जिला स्वास्थ्य समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में हुई मासिक समीक्षा बैठक

औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन रोकने का डीएम ने दिए निर्देश

भदोही। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जहां पर उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष कुमार चक ने बताया गया कि पिछली बैठक के निर्देश के क्रम में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान में लक्ष्य के सापेक्ष ट्यूबरक्लोसिस यूनिट जंगीगंज, गोपीगंज, डीटीसी ज्ञानपुर, सुरियावां एवं अभोली के द्वारा स्क्रीनिंग शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जनपद में अभियान के तहत स्क्रीनिंग एवं नोटिफिकेशन को भी शत-प्रतिशत किया जा चुका है। डीएम के निर्देश के अनुपालन में सीएमओ द्वारा मार्च महीने में किये गए औचक निरीक्षण में 05 चिकित्सक अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन बाधित किया गया है। एमबीएम में कार्यरत डॉ.नजमा नाहिद गायनकोलॉजिस्ट का लगातार बैठकों में कार्य शिथिलता की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएम के निर्देश पर पूर्व में गठित मेडिकल बोर्ड ने उनके फिटनेस की जांच करते हुए मेडिकल रिपोर्ट में फिट पाया गया। अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक कुल 110 सीजर (10 प्रति माह) होनी चाहिए। जबकि उन्होंने केवल 26 सिजेरियन प्रसव ही कराएं। पूर्व में दिए गए सूचना के बाद भी आज बैठक में अनुपस्थित रही। डीएम ने सीएमओ को डॉ.नजमा नाहिद गायनकोलॉजिस्ट द्वारा अपने कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर एक नोटिस देते हुए तत्पश्चात उनकी सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया। सीएचसी भदोही में संचालित एसएनसीयू वार्ड में इलेक्ट्रिसिटी वायरिंग, रिपेयरिंग ,एसी वायर का क्षमता अनुसार ना लगाया जाना, जिससे जच्चा बच्चा की जान जोखिम के दृष्टिगत
डीएम ने 3 दिन के अंदर सुधार कर इलेक्ट्रिक सेफ्टी की ऑडिट कराते हुए सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, तीनों जिला अस्पतालो के सीएमएस, समस्त एसीएमओ, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी, समस्त एमओआईसी आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button