पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी विमान हादसे पर जताया दुख, बोले, ' दुख की घड़ी में हम आप के साथ'

[ad_1]

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे पर दुख जताया है। रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर और विमान हवा में टकरा गए थे, जिसमें 60 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

पीएम मोदी ने इसी हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट डाला।

इसमें उन्होंने कहा, “वाशिंगटन डीसी में दुखद विमान हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। पीड़ित परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुख के क्षण में हम अमेरिकी लोगों के साथ खड़े हैं।”

बता दें कि 30 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास एक यात्री विमान हेलीकॉप्टर से टकराकर हादसे का शिकार हो गया था। इस विमान में 60 यात्री सवार थे।

यह विमान कंसास सिटी से वाशिंगटन जा रहा था। वाशिंगटन डीसी फायर सर्विसेज के मुताबिक, हादसा बुधवार शाम को हुआ था। इस हादसे के बाद कई उड़ानें भी रद्द कर दी गई थीं।

पोटोमैक नदी में विमान गिर गया था, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी।

अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने भी इस संबंध में बयान दिया था। जिसमें बताया कि वाशिंगटन डीसी स्थित रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास यात्री विमान रनवे पर पहुंचने के दौरान सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया था। दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान अमेरिकन एयरलाइंस का था।

यात्री विमान का संचालन करने वाली अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। वहीं एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी के हवाले से बताया गया कि ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे।

स्थानीय मीडिया ने दावा किया कि बुधवार को वाशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुए हादसे में नदी से कोई भी जीवित व्यक्ति नहीं निकाला जा सका है।

–आईएएनएस

एसएचके/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button