चुनाव आयोग ने शुभेंदु अधिकारी के आवास पर पुलिस कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी

The Election Commission sought a report on the police action at Shubhendu Adhikari's residence

कोलकाता, 24 मई : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) शुभेंदु अधिकारी के किराए के आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी। भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने इस कार्रवाई पर जिला निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

 

पुलिस ने यह कार्रवाई बीते मंगलवार को देर रात को कोलाघाट में की थी।

 

 

 

 

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के सूत्रों ने बताया, “जिला निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद इसे शुक्रवार शाम तक नई दिल्ली स्थित आयोग के मुख्यालय को भेजा जाएगा।”

 

एक ओर जहां चुनाव आयोग ने इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, वहीं शुभेंदु अधिकारी ने इसी मुद्दे पर कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस जय सेनगुप्ता की सिंगल-जज बेंच में भी मामला दायर किया है।

 

 

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 22 मई को शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में कांथी लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह मुद्दा उठाया था।

 

 

 

 

अमित शाह ने कहा था कि हार के डर ने सीएम ममता बनर्जी को हताश कर दिया है। उन्होंने राज्य पुलिस का दुरुपयोग करने का सहारा लिया है। मैंने अभी सुना कि राज्य पुलिस ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के किराए के आवास पर देर रात छापेमारी की।

 

 

 

 

केंद्रीय एजेंसियों ने जब तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर पर छापा मारा तो 51 करोड़ रुपये बरामद हुए। लेकिन शुभेंदु अधिकारी के घर पर पुलिस की छापेमारी में 25 पैसे भी बरामद नहीं हुए।

 

 

 

 

इसलिए मैं मुख्यमंत्री से राज्य पुलिस का दुरुपयोग करने से बचने को कह रहा हूं। नहीं तो पश्चिम बंगाल की जनता आपको मुंहतोड़ जवाब देगी।

Related Articles

Back to top button