आजमगढ़:विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट

आजमगढ़:शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत पकड़ी व हांसापुर कला, अतरौलिया के ग्राम पंचायत रूकमलपुर व चनैता, अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत अजगरा, पूनापार, पुरूषोत्तमपुर उर्फ कैथौली व अंजान शहीद, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत पलिया व बीबीपुर, हरैया के ग्राम पंचायत अराजी देवारा करखिया व अराजी देवारा नैनीजोर, जहानागंज के ग्राम पंचायत बबुरा व्यवहारडीह व नवा पुरा उर्फ खालसा, कोयलसा के ग्राम पंचायत मदियापार व धनसिंहपुर, वनारपुर सलेहरा व रामपुर कठरवा, महराजगंज के ग्राम पंचायत महाजी देवारा जदीद व नौबरार त्रिपुरार खालसा, मेंहनगर के ग्राम पंचायत किशुनदासपुर व फतेहपुर भटौली, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत मौना व चककमर अली, पल्हनी के ग्राम पंचायत हुसैनगंज व तिवारीपुर, रानी की सराय के ग्राम पंचायत अल्लीपुर व रानीपुर, तहबरपुर के ग्राम पंचायत खरचलपुर व सरदहा, तरवां के ग्राम पंचायत जगदीशपुर उर्फ चौर व हरदासपुर, ठेकमा के ग्राम पंचायत केदलीपुर व महुवरी में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा विकसित भारत बनाने का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। लाभार्थियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में सफलता की कहानी भी बताई गई।
इसी क्रम में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत सिपाह व विशुनपुर गढ़रा, अतरौलिया के ग्राम पंचायत रतुआपार व ध्यानीपुर, अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत लाटघाट, अल्लीपुर, राजूपट्टी व रामपुर, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत कादीपुर हरकेश व हसनपुर, हरैया के ग्राम पंचायत अजगरा मगर्वी व आचलनगर, जहानागंज के ग्राम पंचायत बसगित व कोइलरी, कोयलसा के ग्राम पंचायत बेमूडीह किशुनदेवपुर व पियरिया, लालगंज के ग्राम पंचायत बेरमा बिसम्भरपुर व बलिपुर, महराजगंज के ग्राम पंचायत अराजी बैरिया व अराजी शंकरपुर, मेंहनगर के ग्राम पंचायत गजोर व सिसवा, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत बनवीरपुर व धरमदासपुर, धानी सराय व कटघर सदर, रानी की सराय के ग्राम पंचायत खाझेपुर व शिवरामपुर, तहबरपुर के ग्राम पंचायत एकमा व ढ़ढ़नी, तरवां के ग्राम पंचायत डंडवल, जमुखा, सिरवा व राजेपुर में वैन भ्रमण कार्यक्रम/कैम्प के माध्यम से लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक एवं लाभान्वित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button