नूरजहाँ चिल्ड्रेन स्कूल में मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

Brilliant students were honored in Noor Jahan Children School

तहसील संवाददाता सत्येंद्र सिंह

लालगंज/आजमगढ:विकास खंड लालगंज के नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल व नाजमा गर्ल्स इंटर कालेज में सत्र 2024-25 की CBSE बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें छात्र-छात्राओं को मेडल,शील्ड तथा माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।इस समारोह में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया।जिसमें कक्षा 12वी में मानविकी वर्ग से दिव्या सरोज ने 94% अंकों के साथ प्रथम ,विज्ञान वर्ग के रितेश राय 94% अंकों के साथ प्रथम स्थान(JEE MAINS EXAM 2025 में 99.5 Percentile),लाकर विद्यालय को गौरवांवित किया वहीं. वाणिज्य वर्ग के मोहम्मद हस्सान 93% अंकों साथ प्रथम स्थान हासिल किया । एवं इनका क्षेत्र मे सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा तथा अन्य छात्रों ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए । वहीं पर कक्षा 10वीं में मोहम्मद क़ाशिम 94% अंकों के साथ प्रथम स्थान,नूरिया शेख 90% द्वितीय स्थान, मयूरिका गौतम 88.7% तृतीय स्थान,पर रही । तथा काफी छात्र 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए ।प्रधानाध्यापक व SMC द्वारा मेधावी छात्र/ छात्राओं को इस वर्ष तथा आगामी वर्ष में छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की गई कि कोई भी छात्र ,किसी भी संस्था का हो, 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को एडमिशन ,फीस तथा कॉपी-किताब निशुल्क प्रदान किया जाएगा ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के 95% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा (स्कॉलरशिप) जारी रहेगी|प्रधानाचार्य मोहम्मद कुर्बान शेख के दिशा निर्देशन में समस्त कार्यक्रम पूर्ण किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि हाजी अनीस अहमद , प्रबंधक हाजी इसरार अहमद, हाजी अंसार अहमद, असि. मैनेजर मोहम्मद हाशिम तथा मोहम्मद अफसर उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों,छात्रों,अभिभावकों तथा कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया | तथा छात्रों के उज्ज्वल व मंगलमय भविष्य की कामना की|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button