Azamgarh :पुलिस महानिदेशक ने कार्यालय संयुक्त निदेशक अभियोजन आजमगढ़ का किया वार्षिक निरीक्षण

पुलिस महानिदेशक ने कार्यालय संयुक्त निदेशक अभियोजन आजमगढ़ का किया वार्षिक निरीक्षण

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 10-01-2025 को श्री दिपेश जुनेजा, पुलिस महानिदेशक अभियोजन/सी0बी0सी0आई0डी0 द्वारा अपने 02 दिवसीय वार्षिक निरीक्षण वर्ष-2024 अनुक्रम में कार्यालय संयुक्त निदेशक अभियोजन आजमगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। महानिदेशक महोदय आर0आर0-1992 बैच के आई0पी0एस0 अधिकारी है। निदेशक महोदय द्वारा कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा महिला एवं बालकों से सम्बन्धित अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु एवं अपराधियों को सजा दिलाने हेतु शासन एवं माननीय मुख्य मन्त्री महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन कराये जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होने कहा कि मा0मुख्यमन्त्री महोदय की प्राथमिकता में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके कल्याण की योजनाएं शामिल है। पॉक्सो एवं एस0सी0/एस0टी0 एक्ट के मामलों में पीड़िताआंे मिलने वाली सहयोग राशियों के त्वरित भुगतान हेतु प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उनके द्वारा जनपद आजमगढ़ में सहयोग राशि के भुगतान पर संस्तुष्टि व्यक्त की गयी। पॉक्सो के मामलों में सजा का प्रतिशत बढ़ाने एवं रिहा हुए मामलों में अपील प्रस्तावित करने का निर्देश दिया गया। शासन की मंशा के अनुरूप थानों पर रखे गये वाहनों के निस्तारण के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए दिशा निर्देश दिये गये। मिशन शक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के क्रम में जनपद आजमगढ़ में किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की गयी।
महानिदेशक महोदय द्वारा सदर मालखाना एवं वीडियों कान्फ्रेसिंग रूम का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देशों के साथ पुराने माल मुकदमातियों के निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही किये जाने निर्देश दिया गया।
महानिदेशक महोदय के निरीक्षण कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, अपर निदेशक अभियोजन भानु प्रताप पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीणा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा, संयुक्त निदेशक अभियोजन रामसजीवन वर्मा एवं शमशाद हसन एवं अभियोजन अधिकारीगण अमन प्रसाद अमन, बिपिन चन्द्र भास्कर, नवनीत त्रिपाठी एवं अन्य अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button