नगर में स्कूल के छात्र-छात्राओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
रिपोर्ट संजय सिंह बलिया
रसड़ा (बलिया) मतदाता जागरूकता रैली स्थानीय बाला जी यशोदा कुंवर अर्जुन विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधक व शिक्षकगण के नेतृत्व में निकाला गया। जो नगर के विभिन्न वार्डो में मतदाता जागरूकता रैली के अन्तर्गत (डोर टू डोर) यानी द्वार द्वार जाकर घर की महिलाओ से सम्पर्क करके उन्हें लोकतंत्र के इस पर्व महोत्सव में अधिक से अधिक बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए आग्रह किया गय रैली में छात्र छात्राओं ने मतदान में जागरूकता पैदा करने हेतु अपने हाथों में लोक तन्त्र अधिकार से संबंधी नारा लिखा हुआ तख्ती लिए हुए थे जो नगर के लोगों को प्रोत्साहित और प्रेरणा का कार्य कर रहें थे । रैली का नेतृत्व अर्जुन जी रिषभ गुप्ता नाजनी अनुराग व छात्र छात्राओ आदि ने किया ।