जेईं के उत्पीड़न के खिलाफ जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल

 

गाजीपुर। बिज़ली विभाग के अधिकारीयो द्वारा उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग बिजली बिल बढ़ा कर आना जैसे मामलों में आए दिन उत्पीड़न करने का मामला सामने आता है इसी मामले को लेकर जंगीपुर नगर क्षेत्र में कार्यरत विद्युत विभाग के अवर अभियंता (जेई) महबूब अली के खिलाफ आज एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मुलाकात कर जेईं के खिलाफ शिकायत किया! प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि जेई द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है शिकायती पत्र में बताया गया कि उपभोक्ताओं से जबरन धन उगाही फर्जी एफआईआर गलत रीडिंग मीटर चोरी पाईपास कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली फर्जी बिलिंग सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार और दोहरी नीति जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जेई के भ्रष्ट रवैये से जनता में गहरा आक्रोश है और यदि एक सप्ताह के भीतर निष्पक्ष जांच कर उन्हें निलंबित नहीं किया गया तो 21 अप्रैल 2025 को जंगीपुर नगर में जुलूस निकालकर उपखंड कार्यालय गाजीपुर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी! जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष जांच और दोषियों पर विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया! प्रतिनिधिमंडल में लालजी गुप्ता श्रवण मद्देशिया रामजी वर्मा विनोद गुप्ता प्रदीप कश्यप राजेश गुप्ता उर्फ पप्पू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button