इंटर कालेज के सेवानिवृत शिक्षकों को उपहार देकर दी गई विदाई।

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।सूरजपुर।समाज सेवक इंटर कॉलेज भैरोपुर के प्रांगण में शिक्षक सम्मान एव सेवानिवृत्ति सहायक अध्यापकों, प्रवक्ताओं एवं पूर्व प्रधानाचार्यो के विदाई समारोह का आयोजन पूर्व प्रवक्ता राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय में पूर्व में कार्यरत दर्जनों शिक्षकों एवं पूर्व प्रधानाचार्यो को माल्यार्पण के साथ अंग वस्त्र व श्रीमद्भगवद्गीता की पुस्तक देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णमुरारी उपाध्याय ने सम्मानित किया।साथ ही सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों के साथ सहभोज के बाद अश्रुपूरित नयनों से विदाई दी गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी दोहरीघाट मुकेश कुमार के द्वारा मां सरस्वती जीके पट के अनावरण पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय की छात्रा अंकिता यादव ज्योति पाण्डेय अंजली यादव ने “वर दे वीणा वादिनी वर दे,प्रिय स्वतंत्र रव अमृत -मंत्र नव भारत में भर दे” सरस्वती वन्दना की प्रस्तुती कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं अंकिता यादव ,पूनम, करिश्मा, रेशमा, आदि छात्राओं ने “कहाँ गईली हमनीके छोडिके पराई ए गुरुजी । कईसे क करि हम विदाई ए गुरुजी” विदाई गीत प्रस्तुत करके सभी उपस्थित लोगों के आंसू भरा दिया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी दोहरीघाट मुकेश कुमार ने कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता है वह जीवन पर्यन्त कुछ न कुछ शिक्षा देता रहता है।वहीं विशिष्ठ अतिथि व्यायाम शिक्षक कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि यहाँ के सभी शिक्षक एक आदर्श शिक्षक के रुप में जाने जाते हैं।वे सभी सेवानिवृत्त गुरुजन छात्रो व अभिभावकों के प्रिय रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी सेवा का लाभ सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का समय समय पर मिलता रहेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णमुरारी उपाध्याय ने विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मोहन मौर्य,गुलाबचन्द यादव,अवधेश सिंह, अमोघदर्शन त्रिपाठी,अखिलेश्वर शाही,अजय बहादुर शाही, रमेश तिवारी, विधानचन्द शुक्ल, बाबूराम यादव,सूर्यनाथ यादव सहित दर्जनों शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को माल्यार्पण के साथ अंग वस्त्र श्रीमद्भागवत की पुस्तक देकर सम्मानित किए।इस अवसर पर अजातशत्रु, गिरिश कुमार पाण्डेय, संजय कुमार, दीपक गौड, अरुणेश ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, मणिन्द्र राय, एकता मिश्रा, अंकिता यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



