जूनियर हाईस्कूल घोसी शिक्षा क्षेत्र घोसी के प्रांगण मे स्कूल चलो अभियान रैली को झंडी दिखा कर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने किया शुभारंभ
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। जूनियर हाईस्कूल घोसी के प्रांगण से शुक्रवार को बच्चो के अधिक से अधिक नामांकन को लेकर स्कूल चलो अभियान के तहत रैली को
एसडीएम अभिषेक गोस्वामी एवं चेयर मैन मुन्ना गुप्ता द्वारा
झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी घोसी के साथ बड़ी संख्या में विधार्थिय, शिक्षक उपस्थिति रहे। स्कूल चलो अभियान रैली जूनियर हाईस्कूल घोसी से प्रारम्भ हो कर ब्लाक मुख्यालय, सीता कुंड होते हुए तहसील आदि स्थानों का भ्रमण कर वापस हुई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं प्रधाना प्रधानाध्यापक संजय कुमार, राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त डा रामबिलास भारती,सुदर्शन कुमार आदि के देख-रेख में छात्रों ने विभिन्न शैक्षिक नारों:- लड़का लड़की एक समान, यहीं संकल्प, यही अभियान।
हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है।आधी रोटी खायेगे पढ़ने जरूर जायेंगे। जैसे नारों के उद्घोषों के द्वारा विद्यालय में 6 से 14 वर्ष के छात्रों का नामांकन करने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। साथ ही संचारी रोगों के उन्मूलन को लेकर भी जागरूक किया गया।
एसडीएम अभिषेकगोस्वामी ने कहा स्कूल चलो अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करना है। और बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना तथा उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ना है।आज प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा को लेकर बहुत सी योजनाएं दी गई है। विद्यालय में पढ़ने वाले विधार्थियो को मध्यान भोजन, निःशुल्क शिक्षा, ड्रेस आदि की सुविधा दी जारही है।सभी अभिभावक अपने बच्चो बच्चियों को हर हाल मे विद्यालय भेजे।
नगरचेयरमैन मुन्नागुप्ता ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार है। शिक्षा से ही व्यक्ति और समाज की तरक्की होगी। सभी लोग अपने बच्चो को जरूर विद्यालय भेजे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान रैली के प्रथम चरण में छात्रों को विद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में नामांकन करवाना कार्यक्रम का उद्देश्य है । कोई भी बच्चा 6 से 14 वर्ष की उम्र का विद्यालय जाने से ना छूटे तथा बच्चों को शिक्षा के महत्व पर बल दिया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डा एसएन आर्य, एचईओ शिवकुमार,डा रामबिलास भारती, सुदर्शन कुमार, प्रधानाध्यापक संजय कुमार, प्रदीपवर्मा, रिजवानाअहमद, रामसिंह,अनिलश्रीवास्तव, दिनेशसिंह, रामकेरयादव, सैयदआफ़ाकहुसैन, अविनाशराय, विवेकसिंह, डॉ.रामविलास भारती, दुखी प्रसाद, गोपाल, भूपेंद्र दीक्षित, पवन सिंह, भारतभूषण, अमृत अंसारी, रेनू मिश्रा, आफताब, संदीप, अनुज ,अजीत, भोली आदि शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।