50 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित अभियुक्त सहित 4 पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में धराएं 

कब्जे से चोरी की बकरी लदी दो चारपहिया वाहन, 2 अवैध तमंचा 32 व 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद

 

भदोही। एएसपी शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण, सीओ ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा के नेतृत्व में थाना औराई, गोपीगंज, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना दुर्गागंज, औराई व गोपीगंज पर बकरी चोरी के संबंध में पंजीकृत 3 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अभियुक्त जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न जनपदों में जानवर चोरी,तस्करी करने वाले कुल 4 अंतराज्यीय, अंतर्जनपदीय अभियुक्त को गिरफतार कर लिया। जिसके कब्जे से जानवर चोरी में प्रयुक्त चोरी की बकरी लदी दो चारपहिया वाहन टाटा सफारी स्टार्म व 2 अवैध तमंचा 32 व 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

इस दौरान शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि जनपद के थाना दुर्गागंज, औराई व गोपीगंज में बकरी चोरी के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की गई थी। आज थाना औराई व गोपीगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उगापुर से सिंहपुर नहर पुलिया मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान अपराधियों के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ में जानवरों की चोरी करने वाले गिरोह के सरगना व 50 हजार रुपए पुरस्कार घोषित अभियुक्त जितेंद्र कुमार पुत्र शिवमूरत निवासी ग्राम गरथमा थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी सहित महबूब पुत्र मकबूल निवासी मड़ुवाडीह थाना मड़ुवाडीह जनपद वाराणसी,

महेंद्र प्रताप पुत्र शिवमूरत निवासी गरथमा थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी व विकास सरोज पुत्र त्रिभुवन प्रसाद निवासी महपूरवा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को गिरफतार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त जितेंद्र कुमार के बाएं पैर में घुटने के नीचे व महबूब के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घायल अभियुक्तों की स्थिति सामान्य है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत तीनों अभियोगों का सफल अनावरण कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में टीम-I. प्रभारी निरीक्षक औराई अंजनी कुमार राय, उपनिरीक्षक नथुनी सिंह, ऋषिदेव शुक्ला, प्रमोद सिंह यादव, मुख्य आरक्षी रामबली यादव, आरक्षी कैलाश प्रजापति व रंजीत सिंह थाना औराई जनपद भदोही

टीम-II. प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज डॉ.आशुतोष तिवारी, कांस्टेबल चालक वीरेंद्र गुप्ता, कांस्टेबल अगम कुमार व रवि कुमार थाना गोपीगंज जनपद भदोही

टीम-III. प्रभारी एसओजी एवं सर्विलांस सेल श्याम बहादुर यादव, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र श्रीवास्तव, राधेश्याम कुशवाहा, हरिकेश यादव, बृजेश सिंह सुर्यवंशी, कांस्टेबल हिमांशु सिंह, गोपाल खरवार, नीरज यादव, प्रवेश कुमार, शेराफुल हसन, अहम सिंह, प्रिंस भार्गव, राघवेंद्र कुशवाहा, प्रत्युश पाठक व हरिओम यादव स्वाट व सर्विलांस टीम शामिल रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button