विभिन्न मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी बरहज को सपा नेता ने सौपा ज्ञापन।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।
समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार बरहज को सौपा ।
मिनी जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बरहज विधानसभा से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी देवरिया को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बरहज को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग किया।
सपा जिलाउपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन काल मे बरहज विधानसभा क्षेत्र,में विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है। बरहज करूअना से देवरिया एवं करूअना से मगहरा तक जाने वाली सड़के जगह जगह, टूट चुकी है सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिसे ठीक कराया जाय एवं प्राचीन हनुमान जी मंदिर व नीलकंठ महादेव मंदिर की तरफ जाने वाले सड़को को ठीक कराया जाय। आगे उन्होंने कहा कि बरहज पीपा का पुल अभी नही शुरू किया गया,जनता के हित मे चालु कराया जाय ताकि जनमानस को आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।इसी क्रम में उन्होंने कहा कि बरहज में बस स्टैंड, स्थापित कर,देइ माता मंदिर परिसर एवं गुफा का सुंदरीकरण किया जाए मोहन सेतु के निर्माण किया जाए ।अवधेश चौधरी ने कहां कि, राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़ रहे किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा दिया इस दौरान गोपी यादव, नागेंद्र कुशवाहा, भगवान खरवार, वीर बहादुर सिंह सैथवार, राजवंशी राजभर,देशराज,गुड्डू, गौतम,प्रेमनाथ यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।