आजमगढ़ में युवक की मौत पर ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव निवासी एक युवक बृहस्पतिवार को अपने घर में मृत हाल में मिला। परिजनों ने ससुराल वालाें पर ही मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की बाबत जानकारी ली। सठियांव निवासी असगर 25 का पड़ोस की ही रहने वाले युवती से शादी हुई थी,Azamgarh: A youth from Sathian village in Mubarakpur police station area was found dead in his house on Thursday. The relatives have accused the in-laws of beating and killing her. Police rushed to the scene and took note of the incident. Asgar, 25, a resident of Sathianv, was married to a girl from the neighbourhood पांच साल से पत्नी मायके में रह रही थी। असगर उसे बुलाने अपनी ससुराल गया था। जहां साला उसे बांध कर मारपीट रहा था। जानकारी हुई तो पड़ोस के लोग व असगर के दोस्त उसे किसी तरह छुड़ा कर लाए। बुधवार की रात 12 बजे तक वह अपने एक मित्र के घर के बाहर बैठा रहा। भोर में उसकी बहन शबनम व छोटा भाई अमानत मुम्बई से घर पहुंचे तो असगर को घर के अंदर ही संदिग्धावस्था में मृत पाया। बहन व छोटे भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की बाबत जानकारी ली। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर ही मारपीट कर मार डालने का आरोप लगाया है,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है,