भिवंडी मनपा व्दारा जन्म-मृत्यू प्रमाण पत्र विभाग में भ्रष्टाचार की बू -विधायक रईस शेख

Smell of corruption in the Birth-Death Certificate Department of Bhiwandi Municipal Corporation - MLA Raees Sheikh

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के जन्म-मृत्यु विभाग में भ्रष्टाचार होने के आरोप और कोई नहीं बल्की भिवंडी पुर्व के विधायक रईस शेख ने लगाया है। विधायक रईस शेख ने कहा कि जनता की सबसे महत्व पूर्ण बुनियादी अधिकार जन्म-मृत्यु विभाग में प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। जो निन्दनीय और शर्मनाक बात है।
विधायक रईस शेख को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि जन्म-मृत्यु विभाग में बगैर पैसे दिये अथिकारी कोई काय नहीं करते हैं। इस की जानकारी लेने खुद विधायक रईस शेख मनपा के जन्म-मृत्यु विभाग में पहुच कर जायजा लिया। पहले तो अधिकारी समय पर कार्यालय में नहीं रहते,और जब आतेभी हैं तो पैसे का डिमांड करते हैं। विधायक रईस शेख ने अनिल गिरी कर्मचारी का नाम लेते हुएकहा कि इसकी भूमिका संदिग्ध है। क्यों कि सात,व आठ वर्षों से एक ही विभाग मे कार्यरत है। और १००दिवसीय कार्य योजना की धज्जियां उड़ा रहा है। और कोई कर्मचारियों का नाम लेते हुए कार्यवाई की मांग की है। राज्य सरकार से स्वतंत्र जांच की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button