भूमअभिलेख कार्यालय से मुख्य लैफटॉप चोरी सरकारी कार्यालयों के संपत्ति सुरक्षा पर उठे सवाल?
Main laptop stolen from land records office; questions raised on property security of government offices?
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी प्रांत कार्यालय के ठीक सामने व सरकारी रसनिंग कार्यालय के प्रांगण में बना भूमी अभिलेख (टीएलआर) कार्यालय में ७ अप्रेल सोमवार की सुबह लैफटॉप चोरी की धटटना अथवा कोई बडी़ होने वाली साजिस को छुपाने की आहट नजर आरही है।संदेह इस बात से और भी बढ़ जाता है की उसी वक्त कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाये गये।इस चोरी की धटना से पूरे विभाग मेंअफरा तफरी व हड़कंप मचा हुआ है। इस चोरी की धटना से सरकारी कार्यालयों के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खडा कर दिया हैं?।
खबर के अनुसार इस लैफटॉप में भिवंडी नां गांवों जमीन से जुडे़ अहम प्रमुख दस्तावेज मैजेद थे। भूमी अभिलेखा (टीएलआर) कार्यालय में हुई चोरी की धटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब सुबह लगभग ९ बजे कर्मचारियों ने कार्याल पहुंचकर खोला तो देखा अहम प्रमुख लैफटॉप चोरी हो गई है। इसके अलावां और अन्य फाईले बिखरी पड़ी हैं। टीआर एल कार्यालय के उप अधिक्षक सचिन हमजादे ने निजामपुर पुलिस स्टेशन में जाकर इस चोरी की घघटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस तुरंत फोरेसिक टीम के साथ पहुच कर जांच शुरू कर दी है। परंतु सीसीटीवी कमरे बंद होने के कारण पूरे प्रकरण को संदेह के घेरे म को जन्म दे रहा है। परंतु पुलिस अपनी निष्पक्ष जांच में जुट गई है। शहर में चर्चा तेज इस बात की चल रही है कि किसी बडे़ भूमि से संबधित भवन निर्माता के प्रमुख दस्तावेज क़ो गायब कर उसे लाभ पहुंचाने के लिये किया जा रहा है।