बेेमौसम बारिस और चक्रवाती तुफान से प्रभावित ठाणे जिला के किसानो को सरकार सरकार मुवा्जा दे—दयानंद चोरघे

The government should compensate the farmers of Thane district affected by unseasonal rains and cyclones---Dayanand Chorghe

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- चार अप्रेल को हुए तेज बारिस और र चक्रवती तुफान मे ठाणे जिले के किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पडा़ है। किसानो के साथ-साथ ईट उत्पादको को भी भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावां कई किसानो और गरीबों के घरों के छत को नुकशान पहुंचा है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। ठाणे जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष दयानंद चोरघे ने महाराष्ट्र सरकार से जल्द से जल्द किसानों को आर्थिक मदत देने की मांग की है।ठाणै जिला में हुई बेमौसम बरसात के कारण किसानों के भाजीपालक (सब्चियों) तथा ईट भट्टी उत्पादको को भारी नुकसान होने से उनके दैनिक जीवन पर बुरा असर पडा़ है। उनकी आर्थिक स्थिति खराराब होने के किरण उनके परिवार पर भी बुरि असर पडा़ है। ठाणे जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष दयानंद चोरघे ने मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस और कृषी मंत्री माणिक राव कोकाटे तथा जिलाधिकारी अशोक शिंनगारे से किसानों और ईट उत्पादको को जल्द राहत पहुंचाने की मांग की हैं । उन्हों ने कहा कि किसान पहले से ही कर्ज माफी की आस लगाए बैठे हैं। उपर से दैविक आपदा उनके दैनिक जीवन में एक मुशीबत बन कर खडी़ हो गई है। एसे में उनको जल्द आर्थिक मदत की जरुर है। सरकार जल्द पंचनामा कर उनको राहत पहुंचाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button