देवरिया:राघव वाणी के समाचार पत्र के स्थापना दिवस पर , विशेष विनय मिश्र
बरहज ,देवरिया। पूज्य परमहंस बाबा राघव दास के अनंत पीठ आश्रम बरहज में राघवानी समाचार पत्र का 17 वां स्थापना दिवस 28 जनवरी 2024 मनाया जाएगा । हम पहले देवरिया जनपद में आध्यात्मिक स्थलों की जानकारी रखें जिस स्थल पर यह कार्यक्रम होना है वह स्थल है योगराज अनंत महाप्रभु के योग क्रिया का जिन्होंने अपने योग क्रिया के बल पर मां सरयू को अनंत पीठ तक बुला लिया था ।और मां सरजू ने अनंत महाप्रभु को स्नान कर कर वापस चली गई । ऐसे सिद्ध संत अनंत महाप्रभु के परम प्रिय शिष्य एवं अनंत पीठ के दूसरे पीठाधीश्वर बाबा राघव दास हुए जिन्होंने राष्ट्र एवं समाज के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया जिन्होंने कहा था (यह शरीर समाज का है इसका एक-एक क्षण समाज समाज की सेवा में लगा देना) है। ऐसे बाबा राघव दास राष्ट्र और समाज की सेवा करते हुए आगे चलकर पूर्वांचल के गांधी के नाम से विख्यात हुए बाबा राघव दास के अंदर सामाजिक सेवा क्रांतिकारी विचारधारा राष्ट्र के प्रति समर्पण दीन दुखियों के प्रति अगाध प्रेम कुछ तो रोगियों की सेवा अपने हाथों से करना, और कांग्रेस की सरकार में विधायक रहते हुए भी कोल्हू पर टैक्स लगने पर विधायक पद से इस्तीफा देना यह सारे कार्य बाबा राघव दास जैसे संत ही कर सकते थे। जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में 9 बार जेल गए और क्रांतिकारियों के मुकदमे लड़ते रहे ।बाबा जी का क्रांतिकारी से बड़ा गहरा लगाव था यह अनंत पीठ बरहजआश्रम क्रांतिकारियों की शरण स्थली भी रही है। इसका वर्तमान में जीता जागता उदाहरण पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि एवं प्रतिमा आज भी आश्रम परिसर में विद्यमान है। आश्रम में शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। प्राइमरी से लेकर परा स्नातक स्तर तक की शिक्षा ग्रहण कर प्रदेश और देश के कोने-कोने में छात्र-छात्राएं आई ए एस, पीसी एस, जैसे पदों को भी सुशोभित कर रहे हैं ।आश्रम बरहज के जितने भी पीठाधीश्वर हुए सर्वप्रथम अनंत महाप्रभु ने 1916 में संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना की। संस्कृत महाविद्यालय में बर्मा रंगून आज से आकर के लोग संस्कृत का अध्ययन करते थे बाबा राघव दास जी ने बालिकाओं के उद्धार लिए शिक्षा के क्षेत्र में सरोजिनी बालिका विद्यालय की स्थापना की आगे चलकर बाबा राघव दास जी ने दरिद्र नारायण इंटर कॉलेज आश्रम परिसर में खोला। जिसे वर्तमान नाम श्री कृष्णा इंटर कॉलेज है। इस पीठ के तीसरे पीठाधीश्वर साधु रत्न परमहंस सत्यव्रत जी महाराज द्वारा जिनके द्वारा आध्यात्मिक गतिविधियां आश्रम की संचालित होती रही। जिनके नेतृत्व में ऑल इंडिया नाम जब संकीर्तन का आयोजन किया गया जो इसी परिसर में हुआ आश्रम के चौथे पीठाधीश्वर राजा रामशरण जी द्वारा शिक्षा को गति प्रदान करते हुए पूर्व के संतों की परंपरा को आगे बढ़ते हुए बाबा राघव दास भगवान दास महाविद्यालय की स्थापना सन 1970 में की जो निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। आश्रम के पांचवें पीठाधीश्वर स्वर्गीय चंद्रदेव शरण जी महाराज द्वारा बाबा राघव दास भगवान दास महिला महाविद्यालय की स्थापना सन 1998 में की गई जहां आज भी छात्राए शिक्षा ग्रहण कर रही है। वर्तमान पीठाधीश्वर आंजनेयदास दास जी महाराज द्वारा आश्रम पीठ की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। अनंत पीठ आश्रम त्याग तपस्या की भूमि रही है ऐसे भूमि पर बाबा राघव दास के नाम पर राघव वाणी समाचार पत्र का 17वां स्थापना दिवस मनाया जाना है। जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विशेष विशिष्ट अतिथि गण और पत्रकार बंधु एकत्र हो रहे हैं यह सौभाग्य का विषय है। कि अपने आप में सामाजिक, सांस्कृतिक ,आध्यात्मिक चेतना ,को सजाए हुए यह पीठ सुशोभित हो रहा है।