समाजवादी पार्टी से नाता जोड़ सकते हैं अवलेश सिंह
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
बलिया;अवलेश सिंह का अगला अदम क्या होगा यह तो निश्चित नहीं है पर संभावना है कि अवलेश सिंह समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे। अवलेश सिंह ने इस बात को भी खारिज किया किया की वह निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ेंगे। पर कहा कि वह इंडी गठबंधन से ही चुनाव लड़ सकते हैं। सपा ने सलेमपुर और बलिया से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है ऐसे में संभावना है कि अवलेश सिंह सपा का दामन थाम सकते हैं।