आजमगढ़ के खिलाफ की भिवंडी में गला रेत कर ऐसे की गई हत्या,मची सनसनी
हिंद एकता टाइ म्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी के जंगल में ५४ वर्षिय व्यक्ति फरहत अखलाक शेख की सर कटी शव मिलने कि सनसनी व हृदय विदारक घटना प्रकाश में आई है। इस धटना से आस-पास के क्षेत्रों मे दहसत के साथ-साथ भय कि बन गया है।मिली जानकारी के अनुसार ५० वर्षीय फरहत अखलाक शेख अपने घर ११ अप्रैल २०२५ के दिश एक दावत की पार्टी रखी थी। जिसमे घर के सारे सदस्य शामिल हुए थे। दावत खत्म होने के बाद दूसरे दिन वह कटरिन का सामान देने अपनी स्कूटर से निकले और फिर अपने घर वापस नहीं लौट सके। परिवार वालों ने पूछ ताछ और खोज वी न शुरु की तो कारीवली गांव के श्मशान भूमि के पास फरहत का स्कूटर दिखाई दिया। घर वालों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी । पुलिस ने ईलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने लगी। पुलिस एक व्यक्ति को पीली सर्ट पहन कर अरफत का पिछा करते दखाई दिया। और वह अपना चेहरि छिपाने की कोशिश कर रहा था। घरवालों पुलिस को बताया कि अरफत का फोन पहले बंद था फिर उसका फोन एक अन्य डिवायस में चालू हूआ और झूठी खबर दी गई कि उसक एक्सिडेंट हो गया है।फोनप र ८०००० हजार रुपये से लेकर ३ लाख रुपये की मांग की गई । फिर पुलिस आये हुए मोबाईल नंबर के लोकेशन की जानकारी ली तो पुणे के चिंचवड़ ईलाके में लोकेशन मिला। और वह लोकेशन बदल भी रहा था। इधर फरहत की तलाश जारी थी। १६ अप्रेल के दिन कारीवली गांव के जंगल में उसका सर कटा शव बरामद हुआ। इस नीर्मम हत्या कै कारणों की पता लगाने मे पुलिस जुट गई है। पुरानी रंजिस या फिरौती अथवा कोई और अन्य कारण हो सकती है। परंतु शव की हालात देख कर ऐसा लगता है कि हत्या बडी़ ही क्रूरता के साथ की गई है।