गांजा तस्करी करने वाले एक युवक को शांतीनगर पुलिस ने धर दबोचा

Shantinagar police arrested a youth who was smuggling ganja

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शांतिनगर पुलिस के गांजा तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर के उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस की इस कार्यवाई से मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों मे खलबली मची हुई है।
भिवंडी शांतीनगर पुलिस चौकी के पीछे इमाम उस्मान शेख गाजा की तस्करी करता था। शांतीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्बार कंपाउड मे छापे मारी करके आरोपी इमाम उस्मान शेख को गिरफ्तार कर उसके पास से १,४५५ किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी बाजार मे कुल कीमत ४३,६५० रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी इमाम उस्मान शेख को पुलिस ने न्यायलय में हाजिर किया। मान्यनीय न्यायलय ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button