Azamgarh :गैंगेस्टर एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार

गैंगेस्टर एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 28.02.2025 को श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय आजमगढ़ के द्वारा अनुमोदित शुदा गैंगचार्ट के बाबत प्र0नि0 तरवा कमलेश कुमार पटेल की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना तरवा पर पर मु0अ0सं0 40/2025 धारा 2(ख)(1)/3(1) गैंगेस्टर एक्ट बनाम अभियुक्तगण 1.संजय राजभर पुत्र जयप्रकाश राजभर 2- सूरज राजभर पुत्र जमुना राजभर 3-दुर्गेश राजभर उर्फ किशन पुत्र बबलू राजभर निवासीगण ग्राम उँचहुआ थाना तरवाँ जनपद आजमगढ। के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना प्र0नि0 मेंहनगर द्वारा संपादित की जा रही है।
आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार मय द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 40/2025 धारा 2(ख)(1)/3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.संजय राजभर पुत्र जयप्रकाश राजभर, 2.सूरज राज पुत्र जमुना राजभर निवासीगण ग्राम उँचहुआ थाना तरवाँ जनपद आजमगढ को समय 11.10 बजे अभियुक्तगण को गोपालपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया

Related Articles

Back to top button