प्रेम प्रसंग के चलते, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
Due to love affair, wife along with her lover killed her husband

राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर ( मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर ( मप्र ) : जिले के इच्छापुर हाईवे पर 13 अप्रैल 2025 को बुरहानपुर जिले के शाहपुर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटें और खून से सना हुआ शव देखकर पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी । जांच में अंधे कत्ल का मामला सामने आया ।
पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस ने इस मामले की सख्त निगरानी की और सुनिश्चित किया कि अपराधियों को कड़ी सजा मिले। साथ ही, पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान यह भी पाया कि घटना के दौरान आरोपी मोबाइल फोन के माध्यम से आपस में संपर्क में थे, जिससे अपराध की साजिश को और अधिक स्पष्ट किया गया।
शिकारपुरा थाना पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। थाना प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह पंवार, उनि हेमेन्द्र सिंह चौहान, सउनि मेहफुज अली और साइबर क्राइम यूनिट के कर्मचारियों की मेहनत के कारण यह केस महज 72 घंटे में सुलझा लिया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की और मामले की जांच में तेजी दिखाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई और लगातार जांच जारी रखी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 13 अप्रैल को राहुल की पत्नी, ललित और अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में राहुल की पत्नी ने पूरी साजिश स्वीकार की और बताया कि युवराज के साथ मिलकर उसने राहुल की हत्या की योजना बनाई थी।
गिरफ्तार आरोपी :
1. भारत उर्फ युवराज (20 वर्ष), निवासी ग्राम कोदरी शाहपुर, बुरहानपुर
2. ललित (20 वर्ष), निवासी ग्राम कोदरी शाहपुर, बुरहानपुर
3. राहुल की पत्नी
4. अपचारी बालक



