तेज आंधी से गिरी दीवार एक महिला की हुई मौत।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में आई तेज आंधी श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के नियररवा मैं तेज आंधी के चलते एक दीवार गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई आंधी इतनी तेज थी कि तहसील क्षेत्र के कई जगहों पर पेड़ और झोपड़ियां भी आंधी में गिर गई प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया जनपद के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में आई तेज आंधी साथ ही श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के नियरवा मैं तेज आंधी के कारण एक दीवार गिर गई दीवाल में दबाकर एक महिला की मौत हो गई साथ ही जगह-जगह तमाम पेड़ पौधे और झोपड़ियां भी गिर गई है आंधी लगभग शाम को 6:00 बजे के आसपास आई जब तक लोग अपने घरों में दीपक जलाने आदि का काम करने जा रहे थे इसी बीच तेज रफ्तार से आंधी आई और सब पेड़ और झोपड़ियां गिरती हुई चली गई।