मारुति महायज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
,बरहज देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिलासपुर में श्री मारुति मंदिर पर होने वाले महायज्ञ की तैयारी को लेकर बैठक की गई यज्ञ मारुती यज्ञ को संपन्न करने के लिए अंगद तिवारी चंद्रभूषण सिंह 108 भगवान दास जी शास्त्री और अन्य लोगों द्वारा बैठक कर यज्ञ को लेकर विचार विमर्श हुआ मारुति हनुमत यज्ञ अगले माह 4 में को कलश यात्रा एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रारंभ होगी इस यज्ञ के लिए को लेकर, अयोध्या से पधारे हुए संत भगवान दास शास्त्री के देखरेख में तैयारियां जोरों पर चल रही है क्षेत्र की सम्मानित जनता यज्ञ के लिए महाराज श्री के साथ जुड़ रही है