थाना प्रभारी विनोद सिंह की मदनपुर की विदाई शोभा यात्रा निकालकर की गई ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना मदनपुर के थाना प्रभारी रहे विनोद सिंह का तबादला गौरी बाजार के लिए हो गया है तबादले के बाद आज मदनपुर क्षेत्र के सम्मानित लोगों द्वारा थाना प्रभारी विनोद सिंह का गाजे बजे , हाथी घोड़े के साथ जुलूस निकालकर अपने प्रिय को लोगों ने गौरी बाजार के लिए विदा किया थाना प्रभारी विनोद सिंह द्वारा सामाजिक कार्यों में अभिरुचि रखने के कारण जो उन्होंने गरीब बेटी का विवाह कराया और क्षेत्र में अपराध के ग्राफ को काम किया इसको लेकर लोगों में प्रिया हो गए थे वैसे तो पुलिस विभाग का नाम सुनते हैं लोग घबरा जाते हैं लेकिन पुलिस विभाग में रहते हुए विनोद सिंह ने जो मिसाल कायम की वह अविस्मरणीय है मदनपुर के लोगों द्वारा थाना प्रभारी मदनपुर को गौरी बाजार तबादले के बाद हर्ष उल्लास के बीच विदा किया गया।