आजमगढ़:ट्रेलर से टकराकर सपा विधायक के शुभ चिंतक की कार हुई बेकार बाल बाल बची जिंदगी फिर भी गंभीर रूप से हुए घायल
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज शाम करीब 5:00 बजे पोल संख्या 207 पर भीसड़ सड़क हादसा हो गया जिसमें मां और बेटे दोनो गंभीर रूप से घायल हुए गए । जिनको आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।। मिली सूचना के अनुसार मां और बेटे निजामाबाद थाना क्षेत्र के संजरपुर बरहरिया गांव निवासी हैं इनमें पुत्र अफजल s/o अतीक अहमद जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष और उसकी माता महजरीन w/o अतीक अहमद जिसकी उम्र करीब 53 साल बताई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों गोपालपुर् विधान सभा क्षेत्र से सपा के विधायक नफीस अहमद के यहां से उनकी माता की मृत्यु की सूचना पाने के उपरांत शोक व्यक्त करने गए थे । और वहा से लखनऊ की तरफ जा रहे थे । कुछ दूर जाने के बाद लखनऊ की तरफ जा रही ट्रेलर गाड़ी में पीछे से इनकी फोर व्हीलर गाड़ी अज्ञात कारणों से जाकर टकरा गई जिससे गाड़ी के तो परखच्चे उड़ गए लेकिन मां और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको वहा पर उपस्थित लोगों और अहरौला थाने की पुलिस के द्वारा तुरंत उनको आजमगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।