आजमगढ़:सब्जी बाजार में लगी आग लाखों के सामान सहित चार पहिया वाहन जलकर हुई खाक, घण्टों के काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
Fire broke out in the vegetable market, a four wheeler along with goods worth lakhs was burnt to ashes, the fire was brought under control after many hours of hard work
अहरौला/आजमगढ़ :सब्जी बाजार में बीती रात अचानक आग लगने से बहुत अधिक मात्रा में सब्जियों के साथ-साथ चार पहिया वाहन भी जलकर स्वाहा हो गया आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला हैअचानक रात 1:30 बजे के आसपास अहरौला सब्जी मंडी में हाहाकार मचा जब सब ने धू धू करती हुई अग्नि की ज्वाला उठती हुई देखी तुरंत ही स्थानीय लोगों ने अलग-अलग प्रकार से आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया सूचना मिलने पर मंडी में ही लगा आरो प्लांट भी आग बुझाने में प्रयोग किया गया सूचना देने पर फायर ब्रिगेड आई तो बहुत हद तक सामान जलकर स्वाहा हो चुका था लगभग डेढ़ से 2 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया परंतु तब तक सब्जी विक्रेताओं का काफी हद तक नुकसान हो चुका था परंतु एक बात संदेहात्मक है कि आसपास आग की लपटे पहुंचकर नुकसान करें तो यह एक सामान्य बात है परंतु बीच के काफी हद तक का दायरा छोड़कर फिर गाड़ी का धू धू कर जलना शंका उत्पन्न करता है क्योंकि बीच में खड़ी कई गाड़ियों के बाद सिर्फ एक गाड़ी का जलना कहीं ना कहीं प्रश्न चिन्ह उत्पन्न करता है इस घटना की एक विशेषता यह भी है कि एक ही दुकानदार के साथ-साथ लगातार तीसरी बार या घटना घटित हो रही है दुकानदार हृदय गौड़ का कहना है कि इसके पहले भी इसी सब्जी बाजार में अराजक तत्वों द्वारा दो दो बार मेरा आटो जला दिया गया है हमारी मांग है कि दुबारा इस प्रकार की घटना ना हो आग लगने से हृदय गौड़, करिया यादव ,बुद्धू निषाद भोलू सोनकर, विवेक सोनकर का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर दुबारा ऐसी घटना ना होने एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.