गुड फ्राइडे पर निकाली गई प्रभु येसु के दुखभोग की यात्रा, श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हुआ जबलपुर,पूर्व धर्माध्यक्ष जेराल्ड अल्मेडा और भारी संख्या में विश्वासी हुए शामिल
Jabalpur was flooded with faith and devotion to the Passion of the Lord Jesus on Good Friday, attended by former Bishop Gerald Almeida and a large number of believers.
जबलपुर, 18 अप्रैल।
प्रभु येसु के बलिदान और करुणा को समर्पित गुड फ्राइडे का पर्व आज पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख ईसाई उपासना स्थल बालक येसु तीर्थ स्थल – होली ट्रिनिटी चर्च, नेपियर टाउन से एक विशाल दुखभोग यात्रा निकाली गई, जिसने नगरवासियों को प्रभु येसु के बलिदान की गहराई से अनुभूति कराई।
यह यात्रा विगत 27 वर्षों से आयोजित की जा रही है और इस वर्ष भी परंपरानुसार चर्च प्रांगण से प्रारंभ होकर भंवरताल गार्डन, अग्रवाल पेट्रोल पंप, जबलपुर हॉस्पिटल, रसल चौक, राजीव चौक, नगर निगम चौक, मोटर स्टैंड, नवभारत प्रेस से होते हुए सेंट नार्बट स्कूल के सामने से गुज़रती हुई पुनः चर्च प्रांगण में सम्पन्न हुई।
यात्रा के दौरान प्रभु येसु के जीवन के अंतिम क्षणों का सजीव मंचन किया गया—जिसमें उन्हें पकड़े जाने से लेकर सूली पर चढ़ाए जाने तक की घटनाएं बेहद मार्मिक ढंग से प्रस्तुत की गईं। मंचन में येसु का कष्ट, क्रूस का बोझ उठाते हुए उनका गिरना, माता मरियम से भेंट, और सूली पर चढ़ाए जाने जैसे दृश्य शामिल थे, जिन्होंने दर्शकों को भावुक कर दिया।
इस अवसर पर पूर्व धर्माध्यक्ष परम श्रद्धेय जेराल्ड अल्मेडा, पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर खालकों, अन्य पुरोहितगण, धर्म बहनें और भारी संख्या में विश्वासी उपस्थित रहे।
फादर वाल्टर खालकों ने अपने संदेश में कहा, “प्रभु येसु ने अपने वैरियों को भी क्षमा कर दिया था। हमें भी उनके इन गुणों को अपनाकर आपसी प्रेम, क्षमा और करुणा का मार्ग चुनना चाहिए।”
यात्रा का समापन प्रार्थना के साथ हुआ और उपस्थित जनसमुदाय को पर्व की शुभकामनाएं दी गईं।
इस आयोजन में मीडिया प्रभारी जोसफ वर्गीस की और रवि फ्रांसिस की भूमिका भी सराहनीय रही।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट