अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने गोआश्रय स्थल के पास स्थित सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।घोसी नगर के बड़ागाँव उतरी में कुछ व्यक्तियों द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण को बृहस्पतिवार को नगर पंचायत घोसी के अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार ने पुलिस बल की उपस्थिति में क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सीमांकन कराकर नवीन परती से अवैध अतिक्रमण हटवाया।
घोसी नगर के बड़ागांव उतरी में नवीन परती पर कुछ व्यक्तियों द्वारा पक्का निर्माण करा लिया था और गलत साक्ष्यो के आधार पर न्यायालय से स्टे प्राप्त कर लिया था।जिसका अवलोकन करने के बाद न्यायालय ने स्टे निरस्त कर दिया था।जिसको संज्ञान में लेकर नगर पंचायत घोसी के अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार ने क्षेत्रीय लेखपाल अरविन्द पांडेय से सीमांकन कराकर अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए भविष्य में दुबारा अतिक्रमण नही करने की चेतावनी दिया है।जिससे अतिक्रमण कारियों में हड़कम्प मचा रहा।