मऊ का लाल मलेशिया के कुआलालामपुर मे क्रिकेट में प्रतिभा दिखाते मिलेगा।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।मऊ । जनपद के युवाक्रिकेट खिलाड़ी कुआलालमपुर मेइंटरनेशनल टीट्वेंटी बैशलीग मे कप्तान के रूप में अपनी प्रतिभा को इंटर नेशनल स्तर पर दिखायेंगे।
जिले को क्रिकेट पटल पर नया आयाम देने के लिए सदैव अग्रसर रहने वाले वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ के युवा क्रिकेट खिलाड़ी मेराज खान कुआलालमपुर मे इंटरनेशनल टीट्वेंटी बैशलीग मे भारत टीम का नेतृत्व करते हुए टीम के साथ अपनी प्रतिभा को दिखाते देखे जायेंगे।
बताते चले कि 16 अप्रैल से मलेशिया के कुआलालमपुर मे इंटरनेशनल टी ट्वेंटी बैश लीग मे वेदांत क्रिकेट क्लब के सीनियर खिलाड़ी मेराज खान कप्तानी करते नज़र आएंगे। मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना के मोहल्ला शेखवाड़ा के निवासी मेराज का चयन मलेशिया मे होने वाले टी ट्वेंटी मुकाबले मे रॉयल चेलेंजर कोलकाता के कप्तान के रूप मे चयन हुआ है। मऊ के वेदांत क्रिकेट क्लब के कोच सुन्दरम दुबे ने बताया की मेराज खान बहुत ही होनहार खिलाड़ी रहे है इसके पहले उनका चयन दिल्ली कैपिटल्स की टीम मे नेट बॉलर के रूप मे हुआ था। जिसके बाद वह लगातार 2 बार अरुणाचल प्रीमियर लीग मे ऑर्गनाइजेशन कमिटी के मेंबर भी रहे है । और अब मलेशिया मे कोलकाता की टीम के कमान संभालेंगे और वह वेदांत क्रिकेट क्लब के साथ मऊ के खिलाड़ियों को आगे ले जाने के लिए कोच सुन्दरम दुबे के साथ लगे रहते है। मेराज खान से बताया की आने वाले समय मे मऊ के खिलाड़ियों को भी विदेश मे खेलने का मौका कोच सुन्दरम दुबे के साथ मिलकर करेंगे। 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कुआलालमपुर क्रिकेट असोसिएशन द्वारा मलेशिया के स्टेडियम मे इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण फैनकोड और ड्रीम इलेवन जैसे प्रतिष्ठित एप्प पर लाइव दिखाया जायेगा । इस ख़बर के बाद मेराज को पुरे मऊ की तरफ और वेदांत क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी और कोच ने उनके उज्जवल भविष्य के साथ जीत की शुभकामनायें दी।