कम्पोजिट विद्यालय बनियापार का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी-मऊ। ब्लॉक बडरांव अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय बनियापार में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान व विदाई समारोह का भव्य आयोजन संपन्नहुआ। जिसके मुख्य अतिथि विधायक घोसी सुधाकर सिंह विशिष्ट अतिथि राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त डॉ. रामविलास भारती , जिला पंचायत सदस्य विनयकुमार गायक, प्रधान हरि नारायण , बीडीसी अवनीश यादव , बीडीसी राजहंस यादव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुधाकर सिंह ने मा सरस्वती के चित्र पर माल्याअर्पण व दीप प्रज्वलित करके किये। और विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिये।साथ ही वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सुशांत सिंह, अंकुर सिंह, अनुष्का, प्रीति यादव, अंशिका शर्मा वर्षा, अंशिका यादव, सुहानी प्रजापति को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अभियान गीत के माध्यम से अभिभावकों को अपने बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए संदेश भी दिया गया।
।इस अवसर पर विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि बच्चों में असीम प्रतिभाएं होती हैं। हमें इन्हें उचित मंच एवं अवसर देकर इनकी प्रतिभा की निखारने की आवश्यकता है।आप सभी अपने बच्चो को जरूर शिक्षा दे।
राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त डॉ.रामविलास भारती ने कहा कि बच्चे अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और उसे पूरा करने के लिए दृढ़संकल्पित योजनाबद्ध तरीके से अनवरत प्रयास करें। और उनकी मदद उनके शिक्षक करें। क्योंकि हर बच्चा विशेष होता है और हर बच्चे में कोई न कोई बड़ी खूबी होती है। उसी खूबी को अपनी ताकत बनकर जीवन सफल और एक बेहतर नागरिक बना जा सकता है। अंत में प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह और विवेक कुमार ‘रानू’ ने सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन योगेश प्रजापति ने किया। इस अवसर मुख्य रूप से डॉ.संजय भारती, डा.श्रीराम सिंह पूर्व प्रधान, डा. धर्मवीर कुंवर , रामजतन , सुधाकर यादव, राम प्रभाव, अवधेश सिंह, विवेक कुमार, मनोज गुप्ता, सूर्य प्रताप, शहाब मकबूल खान, सुशील शर्मा, सावित्री देवी, ममता सिंह अंकित चौहान, मकरध्वज सिंह, अंकुर यादव, विजय कुमार, असहाब, मनोज, सुनील, अनरेश,ब्लॉक संसाधन केंद्र और न्याय पंचायत संसाधन केंद्र परिवार व क्षेत्र के संभ्रांत सम्मानित अतिथिगण, अभिभावकों और सम्मानित ग्रामवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।