छोटू पासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मारपीट और धमकी मामले में था वांछित
गाजीपुर। अपराधियों की अब खैर नहीं! पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है और उसी कड़ी में गुरुवार को जमानियां थाना क्षेत्र में एक बड़ा एक्शन सामने आया। लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा वांछित अपराधी छोटू पासी आखिरकार जमानियां पुलिस की दबिश में धर दबोचा गया।
छोटू पासी, पुत्र रमेश पासी, निवासी बूढ़ाडीह (थाना जमानियां), पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वर्ष 2016 में उसके खिलाफ मु0अ0सं0 2219/16, धारा 323/506 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपी लगातार फरार चल रहा था और पुलिस उसे तलाश रही थी।
गुरुवार सुबह उपनिरीक्षक राजकुमार यादव अपनी टीम के साथ संभावित ठिकानों पर दबिश दे रहे थे, तभी बूढ़ाडीह से आरोपी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
क्लीन गाजीपुर मिशन के तहत बड़ी सफलता-
गाजीपुर पुलिस ने हाल ही में ‘क्लीन गाजीपुर’ अभियान शुरू किया है, जिसके अंतर्गत पुराने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ तेज़ कर दी गई है। जमानियां पुलिस की इस कार्रवाई को अभियान की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे –
उप निरीक्षक राजकुमार यादव व हमराही, थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर।
जनपद पुलिस ने दो टूक कहा है कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा। गाजीपुर को अपराधमुक्त बनाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।