पत्नी से विवाद बना मौत की वजह! युवक ने फांसी लगाकर दी जान
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर मोहल्ला में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 35 वर्षीय युवक सुनील पुत्र रमेश चंद्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों के अनुसार, रात का खाना खाने के बाद सुनील अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ। खिड़की से झांकने पर वह फंदे से लटका मिला। सूचना पर रजदेपुर चौकी प्रभारी अशोक गुप्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है, जिसे आत्महत्या की वजह माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घटना से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।