वार्ड 28 में 27 लाख रुपये की लागत से अंडरग्राउंड नाली व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के लिए चेयरमैन नरगिस अतहर ने दी हरी झंडी
वहीं वार्ड में 18 लाख रुपये की लागत से नाले के निर्माण से वार्डवासियों की समस्या से मिलेगी निजात: सभासद गुलाम हुसैन संजरी आज़ादी के बाद से वार्ड 28 में जितना विकास कार्य सभासद गुलाम हुसैन संजरी के कार्यकाल में हुआ वह इतिहास के सुनहरे अक्षरों में है दर्ज: वार्ड की जनता कुछ सनकर्णीय मानसिकता के लोगो को विकास कार्य नही हो रहा है हजम: भदोही की जनता
भदोही। यूं तो भदोही नगर के सम्पूर्ण विकास के लिए पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर ने कोई कोर कसर नही छोड़ रखी है। हर वार्डो में कहीं न कहीं इंटरलॉकिंग सड़को का निर्माण कराया जा रहा है तो कहीं न कहीं सीवर लाइन विस्तार कर नाला निर्माण कर जल समस्या का समाधान किया जा रहा है। रही बात वार्ड 28 की तो इस वार्ड में आज़ादी के बाद से जितना विकास कार्य नगर पालिका परिषद भदोही के सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी के कार्यकाल में हुआ वह वार्ड ही नही पूरे भदोही नगर के लोगो से छिपी नही है। हर कोई जानता है कि वार्ड 28 में सभासद गुलाम हुसैन संजरी द्वारा विकास की अविरल धारा बहा दी गई है। हां कहना गलत न होगा कि वार्ड में जल निकासी की समस्या वर्षों से रही है लेकिन उसके पीछे कुछ सनकर्णीय मानसिकता के लोगो द्वारा बराबर विरोध के कारण नाले का निर्माण न हो सका था। लेकिन नगर पालिका की दूरदर्शिता और अच्छी सोच की चेयरमैन नरगिस अतहर की पहल ने जलनिकासी की समस्या को जड़ से समाप्त करने का प्रण वार्ड की तकदीर बदलने का काम शुरू कर दिया है। वार्ड में शिब्बू सिद्दीकी व वाहिद खां के मकान से इमरान खां के मकान से होते हुए पूर्व सभासद खुर्रम अंसारी के मकान से होते हुए अब्दुल कलाम चौधरी के मकान के सामने मेन रोड तक 27 लाख रुपये की लागत से अंडरग्राउंड नाली व इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण के लिए चेयरमैन नरगिस अतहर ने एक सप्ताह पहले ही हरी झंडी दे दी है वहीं वार्ड की सबसे जटिल समस्या जो जलनिकासी की वर्षों से बनी थी उसके लिए चेयरमैन नरगिस अतहर ने स्वीकृत करते हुए शिब्बू सिद्दीकी वाहिद खान के मकान से इमरान खान के मकान होते हुए पूर्व सभासद खुर्रम अंसारी के मकान से होते हुए अब्दुल कलाम चौधरी के मकान के सामने मेन रोड तक 18 लाख रुपये की लागत से भूमिगत नाला निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दी। सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने कहा कि वार्ड में जो विकास कार्य किए गए है वह धरातल पर है। कहा वार्ड में सड़क, नाली, सीवर नाला तथा पयेजल लाइन विस्तार कर सबमरसेबल व हैण्डपम्प अनगिनत लगवाए गए है जो एक अपने आप मे रिकार्ड विकास कार्य को दर्शाता है। वहीं वार्ड 28 की जनता जब वार्ड में विकास कार्य की बात होती है तो बेहिचक बोल उठती है कि वॉर्ड में जितना गुलाम संजरी के कार्यकाल में काम हुआ है वह एक इतिहास बन गया है। जनता ने कहा कुछ सनकीर्णिय मानसिकता के लोग यह चाहते है कि वार्ड में विकास कार्य किसी भी तरह से होने न पाए अगर हो गया तो हमारी चाटुकारिता की राजनीत कैसे चलेगी। हालांकि ऐसे लोगो को वार्ड की जनता सिरे से खारिज करती चली आ रही है।