जिलाधिकारी की विशेष पहल पर 20 अप्रैल को राजकीय आईटीआई, देवरिया में सुबह 9 बजे से होगा कार्यशाला का आयोजन जनपद स्तर पर प्रतिभाओं को संवारने की प्रभावी पहल।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री जैसवार लाल बहादुर ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की विशेष पहल एवं निर्देशन में दिनांक 20 अप्रैल 2025, रविवार को प्रातः 9:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), देवरिया के परिसर में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में आईएएस, पीसीएस बनने का सपना संजोने वाले सभी युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। यह कार्यशाला पूर्णतया निःशुल्क है।
इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले के उन युवाओं और छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करना है, जो आईएएस, पीसीएस तथा अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। यह कार्यशाला न केवल छात्रों को परीक्षा की बेहतर रणनीति, उत्तर लेखन कौशल, समय प्रबंधन, मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास के निर्माण जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संवाद का अवसर भी प्रदान करेगी।
कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रमुख वक्ता जनपद के अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी होंगे, जिनमें जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल (आईएएस), मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पांडेय (आईएएस), ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर श्रुति शर्मा (आईएएस), श्री धीरेन्द्र यादव (पीसीएस) तथा श्री हरिशंकर लाल (पीसीएस) सहित अन्य अधिकारीगण शामिल रहेंगे। अपने-अपने प्रशासनिक अनुभवों, परीक्षा तैयारी की व्यक्तिगत यात्रा और चुनौतियों के समाधान की दिशा में दिए गए सुझावों के माध्यम से ये अधिकारी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राएँ अपनी तैयारी से जुड़ी जिज्ञासाओं को सीधे अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे, जिससे उन्हें सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा। यह संवाद प्रतिभागियों में आत्मविश्वास का संचार करेगा तथा उन्हें उचित अध्ययन पद्धति और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
यह कार्यशाला पूर्णतः निःशुल्क है तथा किसी भी प्रकार के पंजीकरण शुल्क की आवश्यकता नहीं है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे समस्त युवाओं से अनुरोध है कि वे समय से कार्यशाला स्थल पर पहुँचकर इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाएँ और अपने भविष्य को सुनियोजित दिशा में अग्रसर करें।