बाइक अनियंत्रित होने से 55 वर्षीय व्यक्ति घायल।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति अपने किसी कार्य वश बरहज से देवरिया जा रहे थे, अभी बाईपास के समीप ही पहुंचे थे ,कि एक लड़के को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे वह सड़क पर गिर कर घायल हो घायल अवस्था में , आसपास एवं परिवार के लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार
पटेल नगर निवासी हृदय नारायण वर्मा 55 पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ वर्मा अपने घर से शुक्रवार को किसी काम से देवरिया जा रहे थे। अभी वह बरहज लवरछी बाईपास के पास ही पहुंचे थे, कि सामने से आ रहे एक लड़के को बचाने में गाड़ी से सड़क पर गिर पर छटपटाने लगे देखते देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी परिवार को दी परिवार ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि दे रहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।