बंधुआ बाल मजदूर बनाकर काम कराने के आरोप मे होटल मालिक पर मामला दर्ज

Case filed against hotel owner for employing bonded child labour

दै,प,स,प्रतिनिधि
भिवंडी-भिवंडी भिवंडी शांतिनगर पुलिस स्टेशन परिसर के अंतर्गत जब्बार कंपाउंड के अमान होटल मालिक पर कामगार कार्यालय के अधिकारी देवय्या गंगाराम अरिकेल्ला ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में बंधुआ बाल मजदूर बनाकर कार्य कराने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।भिवंडी के जब्बार कंपाउंड स्थित अमान होटल और अंसार मोहल्ला गरीब नवाज होटल के मालिकों व्दारा १४ वर्षिय राहुल कल्लू राव व १२ वर्षिय अहमद रजा मुहम्मद उमर अंसारी को बाल मजदूर बनाकर काम कराया जा रहा था। दोनो बाल मजदूरों को सही वेतन भी नहीं दिया जा रहा था। और नाहीं उनके किसी संबधि से इजाजत ली गई थी। शिकायत के आधार पर शांतिनगर पुलिस ने बाल मजदूर न्याय व बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। होटल मालिक सिराजुद्दीन निजामुद्दीन अंसारी और औरंगजेब मुनिजीम हुसेन खान के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश में जुट गई है। क्यों कि दोनो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button