भिवंडी मनपा कचरा मुक्त जोन स्वच्छता अभियान की उड़़ रही धज्जियां

Bhiwandi Municipal Corporation's garbage free zone cleanliness drive is being flouted

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी मनपा व्दारा ताल ठोक कर कई ईलाको में कचरा मुक्त अभियान की शुरूआत की थी। उसी अभियान के अंतर्गत कल्याण नाका से भिवंडी एसटी बस थानक तक कचरा मुक्त का संकल्प लिया गया था। और उस ईलाके को कचरा मुक्त जोन घोषित करने की प्रक्रिया का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मनपा व्दारा खंभो पर श्याम पट (ब्लैक बोर्ड) लगाकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। परंतु तस्वीर कुछ अलग ही बयां कर रही है।उसी कचरा मुक्त जोन के के अंतर्गत आने वाला भिवंडी का एकलौता अस्पताल इन्द्रा गांधी मेमोरियल उपजिला सरकारी अस्पताल के प्रमुख मार्ग पर भिवंडी मनपा की चर जर्जर धूल चाटती भंगार घंटा गाडी क्रमांक एम एच,०४ के एफ ४२०१,-एम एच ०४ के एफ ४२१२, एम एच ०४ के एफ ४२१३, एम एच ०४ के,एफ ४२०९ वर्षों से पड़ हुई हैं। घर-घर जाकर कचरा उठाने वाली गाडियां खुद भंगार बन गई हैं। आस-पास के लोग आकर इस घंटा गाडी में कचरा फेंक कर चले जाते हैं। जो महीनों-महीनो साफ नहीं किया जाता है। उस घंटा गाडी से बदबू निकलती है। जिससे आस-पास व अस्पताल में जाने वालों को परेशानी पैदा होती है।क्या इसी कार्यशैली से स्वच्छ भिवंडी सुन्दर भिवंडी का सपना साकार होगा। हास्यपद बात यह है कि कचरा मुक्त जोन घोषित इसी मार्ग पर यातायात कार्यालय, रिजर्व बैंक आफ इंडिया, मनपा मुख्यालय, डीसीपी कार्यालय, तहशील , भाजपा,सपा,व कई राजनीतिक दलों का कार्यालय, प्रांतकार्यालय रसनिंग कार्यालय, के अलावां कई अन्य बैंक व एसटी बस स्थानक होने के बावजूद सडे़ गले बदबू दार कचरे स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रही हैं। इसके अलावां मनपा व्दारा लगाए गये सड़क पर स्ट्रीट लाईट के सडे़ गले खंभे और भी इस अभियान को धूमिल कर रही हैं। मनपा इस विषय को ध्यान में रखकर अपनी कार्यवाई करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button